अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाए

देहरादून। नगर निगम कर अनुभाग की टीम ने शहर में लगाए गए अवैध होर्डिंग
विज्ञापनों को हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार देर रात टीम
ने विभिन्न इलाकों में बिना अनुमति के लगे एक हजार से ज्यादा
होर्डिंग,बैनर और पोस्टर हटाए। निगम ने आगे भी रात के समय निमयों को ताक
पर रखकर लगाए जा रहे विज्ञापनों को हटाने के लिए कार्रवाई जारी रखने का
निर्णय लिया है। नगर निगम के सौ वार्डों में होर्डिंग विज्ञापन लगाने का
काम जिन निजी कंपनियों को सौंपा था। उनके साथ अनुबंध की समयसीमा काफी
पहले ही समाप्त हो गई है। ऐसे में राजनैतिक दलों के साथ ही कई प्राइवेट
कंपनियां इसका खूब फायदा उठा रही हैं। जिन साइटों से निगम को लाखों रुपये
की आय होती थी, ऐसी कई साइटों पर मुफ्त में ही होर्डिंग विज्ञापन लगा दिए
जा रहे हैं। ऐसे में एक तरफ निगम को लाखों का रुपये की चपत लग रही है।
वहीं दूसरी तरफ प्रतिबंधित इलाकों में लग रहे अवैध होर्डिंग, बैनर पोस्टर
शहर की सूरत बिगाड़ रहे हैं। उधर निजी कंपनियां टेंडर लेने में दिलचस्पी
नहीं दिखा रहीं। इसके बाद विधिवत होर्डिंग आदि लगाने का काम किसी कंपनी
को सौंपने के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। यह कमेटी जल्द ही अपनी
रिपोर्ट नगर निगम प्रशासन को सौंपेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में कर एवं
राजस्व अधीक्षक भूमि विनयप्रताप सिंह व निगम के कर्मचारी शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version