सवा सौ कुंतल अवैध लीसा लदे ट्रक संग 3 गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी वन प्रभाग की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) ने करीब सवा सौ कुंतल अवैध लीसे से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में करीब 8 लाख का लीसा था। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्यूआरटी टीम को मंगलवार तडक़े लीसा लदे ट्रक के रानीखेत से यूपी जाने की सूचना मिली। टीम ने प्रभारी भानू प्रकाश हर्बोला के नेतृत्व में नाकाबंदी कर दी। तडक़े एक नीले ट्रक को हनुमानगढ़ी बैरियर पर रोकने की कोशिश की गई। मगर चालक ने स्पीड बढ़ाकर गौलपार भगा दिया। क्यूआरटी टीम बाइक से पीछा कर कालीचौड़ मंदिर के पास ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक से अवैध 720 टिन में करीब 125 कुंतल लीसा बरामद किया। इसकी कीमत 8 लाख बतायी जा रही है। प्रभारी हर्बोला ने बताया कि लीसा रानीखेत से यूपी जा रहा था। वन टीम ने वाहन चालक अरविंद चौधरी, संतोष नेगी और विनोद बेलवाल को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन मालिक पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में​ मामला दर्ज कर लिया है। टीम में वन दरोगा मोहन राम आर्य, सुरेश तिवारी ,अब्दुल हमीद, क्यूआर टीम के दयाकिशन हरबोला किशन कश्यप शामिल रहे। डीएफओ ने बनाई है क्यूआरटी हल्द्वानी वन प्रभाग डीएफओ कुंदन कुमार ने प्रभाग में क्यूआरटी बनाई है। यह टीम वन, वन्यजीवों से जुड़े अपराधों के मामले में कार्रवाई करती है। इसी टीम के सदस्यों ने इस साल करीब 900 से ज्यादा सांप को रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ा है।


Exit mobile version