अवैध खनन पर पांच वाहनों पर कार्रवाई

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  खनिज विभाग ने बीती रात को अवैध खनन में पांच वाहनों पर कार्रवाई की है। जिला मुख्यालय के नजदीक मांडो और मनेरा क्षेत्र में बिना रवन्ने के अवैध खनन की खबरें मिल रही थी। बीते सोमवार को जिला खान अधिकारी ने रात 6.30 बजे मांडो क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया तो यहां पर मजदूरों द्वारा दो ट्रक भरे जा रहे थे। टीम ने मनेरा में भी अवैध खनिज का परिवहन और दस्तावेज न पाए जाने पर वाहनों का ऑनलाइन चालान किया। जिला खान अधिकारी उत्तरकाशी प्रदीप कुमार का कहना है कि सभी वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया है। जब तक जुर्माना जमा नहीं होता है तो इन वाहनों के ई-रवन्ना नहीं कटेंगे और यदि तीन दिनों के अंदर वाहन स्वामी जुर्माना जमा नहीं करता है तो संबंधित वाहनों को जब्त कर सीज करने को पुलिस और एआरटीओ उत्तरकाशी से पत्राचार किया जाएगा। कहा कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। मौके पर जिला खान अधिकारी उत्तरकाशी प्रदीप कुमार, वीरेंद्र सिंह और चालक उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!