अवैध खनन पर 3.10 लाख रुपये जुर्माना

almora property
almora property

देहरादून। दून सदर और डोईवाला क्षेत्र में खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को पकड़ा है। चार वाहनों में अवैध खनन और परिवहन पर 3.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसकी रिपोर्ट डीएम सोनिका को भेज दी गई हैं। टीम में जिला खनन अधिकारी ऐश्वर्य शाह, कुमैर सलाल, पंकज चन्द, योगेश रावत आदि थे। उधर, शनिवार को पुलिस चौकी रायवाला में तीन वाहन और एक वाहन पंडितवाड़ी चौकी में अवैध खनन एवं परिवहन में टीम ने सीज कर खड़े कराए हैं।

शेयर करें
Please Share this page as it is