01/03/2023
अवैध खनन में डंपर समेत चार वाहन सीज

हरिद्वार। अवैध खनन की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने एक डंपर, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली और एक लोडर टेंपो को सीज किया है। बुधवार को तहसीलदार रेखा आर्य और उनकी टीम में शामिल राजस्व उपनिरीक्षक देवेश घिल्डियाल, आशीष ममगाई, निर्दोष, सुनील और सचिन ने ये कार्रवाई की है। देवेश घिल्डियाल ने बताया कि खनन माफियाओं की ओर से खनन करने के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। जैसे सवारी में प्रयोग किए जाने वाले टेंपो को मोडिफाइ करके लोडर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खनन करने वाले मौके से फरार हो गए हैं। इनकी तलाश की जा रही है। राजस्व विभाग की टीम ने सीज किए वाहनों को पथरी पुलिस को सुपुर्दगी में दे दी है।