अवैध खनन में डंपर सहित चार वाहन सीज, 33 के चालान काटे
विकासनगर। परिवहन विभाग की टीम ने करीब बारह घंटे तक अवैध खनन और खनन के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान एक 22 टायरा डंपर समेत चार डंपरों में निर्धारित से कई गुना खनन सामग्री का खुलासा हुआ। 22 टायरा में दस टन ओवरलोड मिला है। प्रशासन ने चार डंपरों को सीज किया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 33 डंपरों का अवैध खनन से भरे होने पर चालान किया गया। बुधवार शाम सात बज से गुरुवार सुबह छह बजे एआरटीओ और तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने शिमला बाईपास रोड, हरबर्टपुर, विकासनगर, कुल्हाल, हरबर्टपुर सेलाकुई, लांघा विकासनगर रोड पर खनन के वाहनों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक 22 टायरा डंपर में 55 टन खनन सामग्री की स्वीकृति थी, लेकिन दस टन अतिरिक्त यानी 65 टनन खनन सामग्री पायी गयी। इसके अलावा एक डंपर में फिटनेस प्रमाण पत्र, टैक्स जमा न होने, दो डंपरों में ओवरलोडिंग पाये जाने पर उन्हें सीज किया गया। इसके अलावा टीम ने 33 खनन सामग्री से भरे अन्य डंपरों में दस्तावेज पूरे न होने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने आदि सहित विभिन्न कमियों के चलते चालान काटा है। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ गुरुवार छह बजे तक कार्रवाई चलती रही।