अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम ने मारा छापा

काशीपुर। कोसी घाट पर अवैध खनन की सूचना पर स्वार, रामपुर के एसडीएम ने अचानक छापामार दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया। भगदड़ में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासन की लगातार सख्ती के बाद भी कोसी नदी के घाटों पर अवैध खनन का काम बदस्तूर जारी है। इसी को लेकर एक माह पूर्व अजीतपुर मोड़ पर दो गुटों के बीच फायरिंग हो चुकी है। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। बीती रात स्वार एसडीएम अवनीश कुमार को अजीतपुर स्थित कोसी घाट पर खनन होने की सूचना मिली। सूचना पर एसडीएम ने छापा मारा। इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। भगदड़ में ट्रैक्टर एक पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहा ग्राम सीताराम निवासी रोहतास पुत्र महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।