अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर कार्यवाही न होने पर रोष
श्रीनगर गढ़वाल। सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ ने डैम कॉलोनी स्थित राजकीय कार्यालय एवं आवास की भूमि पर बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर आक्रोश जताया है। महासंघ ने प्रशासन से शिकायत को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। महासंघ अध्यक्ष मनोज भंडारी व सचिव रोशन सजवाण की ओर से एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में इस संदर्भ में की गई शिकायत पर अभी तक प्रशासन के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे बाहरी लोगों द्वारा लगातार सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। आरोप लगाया कि अतिक्रमणकारियों ने कॉलोनी एवं कार्यालय जाने के मुख्य मार्ग पर अपने घरों की नाली एवं सीवर का पानी छोड़ा रखा है। साथ ही जल संस्थान द्वारा सिंचाई विभाग की कॉलोनी को आपूति कराने वाली पेयजल लाइन को भी तोड़कर अपने घरों हेतु निजी कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। जिससे कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है।