अगस्त क्रांति की याद में किया वृक्षारोपण
अल्मोड़ा। अगस्त क्रांति की स्मृति में गंगनाथ मंदिर परिसर अंतर्गत नंदा वन क्षेत्र में नगरपालिका परिषद, जी बी पंत पर्यावरण संस्थान, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में वि.स. उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान विशेष अतिथि तथा नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी कार्यक्रम के अध्यक्ष के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अगस्त क्रांति के वीरों को याद किया गया और उनकी याद में पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा भी वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया तथा कई प्रकार के पौधे लगाए गए। समिति की तरफ से संरक्षक कमल कुमार बिष्ट, उपाध्यक्षा रंजना भंडारी, नीमा नगरकोटी, वंदना सिंह, ज्योति सतवाल, कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी, सदस्य भगवती त्रिपाठी उपस्थित रहे।