एटीएम से कैश नहीं निकलने से लोग रहे परेशान

रुड़की।  रुड़की में शुक्रवार को कई एटीएम में पैसे नहीं निकलने से लोग परेशान रहे। हालांकि, अब अधिकांश लोग ऑनलाइन भुगतान करते हैं। लेकिन जो ऑनलाइन नहीं करते वह एटीएम में भटकते रहे। पहले नकदी निकालने के लिए बैंकों में जाना पड़ता था। बाद में एटीएम लगाए गए। उसके बाद अब ऑनलाइन सिस्टम से भुगतान हो रहा है। कई लोग अब भी एटीएम से नकदी निकालकर भुगतान करते हैं। शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश था। सिविल लाइंस स्थित कई एटीएम में शुक्रवार को सुबह कैश निकालने गए लोग परेशान रहे। एक बैंक के कार्ड दूसरे एटीएम में नहीं चल पाए। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम में भटकते रहे। राजीव कुमार, अमित ने बताया कि कई एटीएम में जाने के बाद भी कैश नहीं निकल पाया।