एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

देहरादून। एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गैंग के एक आरोपी को सेलाकुई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गैंग के दो सदस्य फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों ने रविवार को आईएसबीटी क्षेत्र की महिला का एटीएम बदलकर उससे 14 हजार रुपये निकाले। सेलाकुई में एटीएम बूथ पर बातचीत के दौरान युवक का एटीएम भी चोरी किया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हेमा शेरपा निवासी चंद्रबनी, मोहब्बेवाला रविवार को आईएसबीटी क्षेत्र स्थित एटीएम गई। इस दौरान रुपये निकालने में मदद के बहाने तीन युवकों में एक ने एटीएम कार्ड बदला। इसके बाद उससे 14 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं रविवार को ही सेलाकुई में मासूम अली का एटीएम बातचीत के दौरान चोरी कर लिया गया। दोनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि दोनों एटीएम बूथों पर घटना में तीन युवक दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि सेलाकुई थाना पुलिस को रविवार रात एबीसी बैरिंग कम्पनी, सेलाकुई की तरफ जाते हुए तीन संदिग्ध दिखे। पीछा किया तो एक पकड़ा गया अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप कश्यप (26) निवासी महतोली, देवबन्द जिला सहारनपुर रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि उसके साथ परवेज उर्फ पम्पू (32) व लवकुश (22) निवासी महतोली थाना देवबंद जिला सहारनपुर, हाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार थे। तीनों ने मिलकर इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 51 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। जिन्हें वह दूसरे लोगों के कार्ड से बदलने में उपयोग करते हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version