एटीएम कार्ड बदल 1.72 लाख की नकदी उड़ाई

[smartslider3 slider='2']

रुड़की। कैश मशीन केबिन में एक युवक को ठग ने निशाना बना लिया। खाते से लाखों रुपये निकाल लिए हैं। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराडी निवासी बाबू ने तहरीर देकर बताया कि वह नगर के एक बैंक शाखा में 9 फरवरी को 25 हजार रुपये जमा करने के लिए गया था। बैंक में भीड़ देखकर मशीन से खाते में रकम जमा करने के लिए गया था। केबिन में एक व्यक्ति मिला, जिसने मशीन से रकम जमा करने के लिए मदद की बात कही। इस बीच उक्त व्यक्ति ने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए कहा। बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लिया। काफी दिनों बात फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज से पता चला कि एक लाख 72 हजार रुपये की रकम निकाली है। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is