अतिथि शिक्षकों को नहीं मिला 2 माह का वेतन

चमोली। चमोली जिले के अतिथि शिक्षकों को दो माह (मई और जून ) का वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों और उनके परिजनों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। अतिथि शिक्षकों ने शीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग शिक्षा विभाग से की है अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने की समस्या को लेकर महानिदेशक निदेशक ,मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कई बार पत्राचार किया जा चुका है। लेकिन जनपद चमोली मुख्य शिक्षा अधिकारी एवम खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश का हवाला देकर वेतन नहीं दिया गया है ।जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा वेतन भुगतान के स्पष्ट आदेश दे दिए गए हैं ।छात्र हित को देखते हुए अतिथि शिक्षकों के द्वारा लगातार ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया जा रहा है जबकि अवकाश के समय अतिथि शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में पहुंचकर बोर्ड परीक्षार्थियों का परीक्षा फल भी तैयार किया गया। बावजूद इसके अतिथि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोरियाल ने बताया कि वेतन भुगतान न होने के कारण अतिथि शिक्षकों को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है जिससे जनपद के अतिथि शिक्षक आहत है थराली ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश देवरानी का कहना है कि जहां एक ओर सरकार कोरोना के चलते आर्थिक पैकेज देने की बात कह रही है वही कार्य करने के बावजूद अतिथि शिक्षकों को वेतन न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है जल्द ही माह मई जून के वेतन नही हुआ तो मजबूरन चमोली जिले के सभी अतिथि शिक्षकों मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय चमोली मैं धरना देना होगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version