अतिथि शिक्षक बोले .. लंबित मानदेय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

पौड़ी(आरएनएस)।  अतिथि शिक्षक संगठन की वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से गुरुवार को आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जल्द लंबित मानदेय नहीं मिला तो वो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अतिथि शिक्षक संगठन की बैठक में वर्तमान स्थानांतरण से प्रभावित हो रहे अतिथि शिक्षकों के समस्याओं के समाधान, जिले में ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन मानदेय के जल्द भुगतान की मांग उठाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अतिथि शिक्षकों ने कहा कि अपने विषयगत शिक्षण को छोड़ते हुए अन्य विषयों, प्रभारों पर कार्य नहीं करेंगे। वर्तमान में विभाग में स्थानांतरण में अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त मानने पर अतिथि शिक्षकों के पदों को भी शामिल करने पर नाराजगी जताई गई। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि यदि 70 फीसदी की अनिवार्यता को देखते हुए अतिथि शिक्षकों को स्कूल के पदों पर शामिल किया जाता है तो अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित किया जाए। बैठक में जिलाध्यक्ष रेखा रावत, उपाध्यक्ष उषा गुसाईं, निधि नौड़ियाल, अनिल जोशी, मनोज बिष्ट आदि शामिल रहे।