अतिक्रमण के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के विरोध में जताया आक्रोश

अल्मोड़ा। लोक निर्माण विभाग द्वारा कर्बला से लेकर सिकुड़ा बैण्ड तक चिन्हित किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। धारानौला स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में क्षेत्र के भवन व दुकान स्वामियों ने भागीदारी की। बैठक में अध्यक्षता करते हुए आनंद सतवाल ने कहा कि, विभाग का यह निर्णय जनता के लिए बेहद घातक साबित होगा। सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे तथा सैकड़ों लोगों को अपनी रोजी-रोटी से साथ धोना पड़ेगा। बिशन बिष्ट ने कहा कि, यह सैकड़ों परिवारों के अस्तित्व का सवाल है। यदि यह कारवाई अमल में लाई जाती है तो सैकड़ों परिवार सड़क पर आ जाएंगे। गिरीश खोलिया ने कहा कि, प्रांतीय खण्ड द्वारा मौखिक रूप से हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में यह कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। सभी पीड़ित परिवार 28 अगस्त को प्रांतीय खण्ड जाकर न्यायालय का आदेश मांगेंगे तथा इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय का रुख किया जायेगा। गोकुल मेहता ने इस कार्यवाही को अन्याय पूर्ण बताया। मनोज सनवाल ने कहा कि इस समस्या का समाधान निकालना जरूरी है, इसके लिए सभी को मिलकर कदम उठाना होगा। बैठक में बलवंत सिंह, मनीष पाण्डे, शशि शेखर, दीपक डालाकोटी आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जीवन बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, भैरव दत्त जोशी, गणेश सिंह, सुदर्शन सिंह, अमर सिंह मेहरा, बालम बोरा, नरेन्द्र सिंह परिया, राजीव बिष्ट, सोनू मेहता सहित 200 से अधिक लोग मौजूद रहे। इस मौके पर संघर्ष समिति का गठन किया गया तथा 28 अगस्त को पुन: एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!