28/07/2023
अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम
देहरादून। कुंआवाला में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम सख्त हो गया है। निगम ने सात दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद निगम खुद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए नगर निगम ने विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम बनाई है। इसमें डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त और वन विभाग के अधिकारी शामिल हैं। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने टीम को निर्देश दिए है कि सरकारी भूमि का चिह्नीकरण करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। बताया कि अब तक दस अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं, सभी सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है, यदि तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया तो जबरन हटाया जाएगा।