अथरबनी में तेंदुए की चहलकदमी, वन विभाग ने तेज की निगरानी

अल्मोड़ा। नगर से लगी ग्रामसभा अथरबनी में इन दिनों तेंदुए की लगातार चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि तेंदुआ आए दिन आबादी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके कारण ग्रामीण खासकर रात के समय घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। शुक्रवार की शाम तेंदुए ने ग्रामसभा निवासी रमेश भोज के घर के आंगन से उनका पालतू कुत्ता उठा लिया। घटना के बाद रमेश भोज ने ग्राम प्रधान विनोद जोशी को इसकी सूचना दी। ग्राम प्रधान ने तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया। वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि फिलहाल क्षेत्र में वन विभाग की टीम नियमित गश्त करेगी और निगरानी रखेगी। शनिवार शाम वन विभाग की टीम गांव पहुंची और गश्त के साथ-साथ आसपास के इलाके की निगरानी शुरू कर दी। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं और विभाग की टीम सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी कदम उठा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से रात में घर से बाहर न निकलें और सतर्क रहें। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद जोशी, पार्षद अमित साह मोनू, रमेश भोज, शिवम् जोशी तथा वन विभाग से वन दरोगा एस एस नेगी, विवेक तिवारी आदि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। विभागीय टीम ने स्थानीय लोगों से सहयोग करने और तेंदुए की गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।