अस्पताल प्रशासन ने लागू किया ड्रेस कोड

ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक वर्दी में नजर आएंगे सरकारी अस्पतालों के डाक्टर

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश की तरह सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी एक ही ड्रेस में नजर आएंगे। अस्पताल प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है। अब ड्रेस से मरीज और उनके तीमारदार डॉक्टर को पहचान सकेंगे। अभी तक सरकारी अस्पताल में डाक्टर अपनी पसंदीदा ड्रेस में दिखायी देते हैं। इससे ओपीडी में आने वाले नए मरीज कक्ष के बाहर खड़े डॉक्टर को नहीं पहचान पाते थे। गले में टेलीस्कोप लटका या एप्रेन पहना है तभी पता चलता है कि यही डाक्टर हैं। सरकारी अस्पताल प्रशासन ने डाक्टर की पहचान के लिए अभिनव पहल करते हुए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। यानी कि अब ओपीडी से लेकर इमरजेंसी में डाक्टर वर्दी में नजर आएंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि हरे रंग की ड्रेस है। शर्ट की पॉकेट में एसपीएस राजकीय चिकित्सालय लिखा है। अब यही ड्रेस सरकारी अस्पताल के डाक्टरों की पहचान बनेगी। सीएमएस ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल के सभी डाक्टरों को एक जोड़ी ड्रेस वितरित कर दी गई है। शुक्रवार से सभी को ड्रेस पहना अनिवार्य कर दिया गया है।

 

शेयर करें..