अस्पताल में इलाज को पहुंची गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। अब महिला अस्पताल में उपचार को पहुंची एक गर्भवती महिला में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। इधर बीते दिनों संक्रमित निकली जिला अस्पताल के स्टाफ नर्स के पति भी संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि दंपति के दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है।
डीएम के आदेश के बाद जिला और महिला अस्पताल में उपचार को पहुंच रहे मरीजों की रैपिड टेस्ट से कोरोना जांच की जा रहीं है। शनिवार को भी महिला अस्पताल में करीब 20 से अधिक मरीजों की जांच की गई। जिसमें उपचार को पहुंची एक गर्भवती में संक्रमण की पुष्टि की गई है। संक्रमित निकली गर्भवती को आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच की जा रहीं है। इधर अस्पताल में उपचार को पहुंच रहे मरीजों में लगातार संक्रमण की पुष्टि होने से अस्पताल में तैनात स्टाफ में भी कोरोना के प्रति सतर्क हो गया है।