03/08/2020
84 वाहन चालकों का चालान काटा
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को 84 वाहन चालकों का चालान काटकर 38 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। दो वाहनों को सीज भी किया गया। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस और चौखुटिया पुलिस ने एक-एक वाहन का चालान किया। सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने पर 16 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत कार्रवाई कर 6 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूला गया।