09/01/2025
असली नाम और धर्म छिपाकर विवाह करने का आरोप
काशीपुर(आरएनएस)। एक महिला ने अपने पति पर नाम छुपाकर उससे विवाह करने, विवाह के बाद अब उसको छोड़ने की धमकी देने तथा प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि गांव धंसारा निवासी एक युवक ने अपना असली नाम और अपना धर्म छुपाकर उससे विवाह किया। 1 वर्ष बाद उसने अपना असली नाम बताया। आरोप लगाया कि अब यह युवक उसको और उसकी बच्ची को छोड़ने की धमकी दे रहा है। महिला ने कहा कि वह उसी के साथ रहकर जीवन यापन करना चाहती है, लेकिन आरोपी उसे छोड़ने की बात कर रहा है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।