अस्कोट में युवक की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज

पिथौरागढ़। अस्कोट में संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर फिर से सुराग खंगाले। कहा जल्द इसमें गिरफ्तारी हो सकती है।
बीते 29 नवंबर को पड़ोसी गांव में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा युवक लापता हो गया था। तीन दिन बाद 2 दिसंबर को घर से एक किमी दूर गधेरे में उसका शव मिला। परिजनों ने तब हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों का कहना था कि उसकी मौत सामान्य नहीं है। मौके पर घसीटने के निशान हैं। शनिवार को परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर फिर से सुराग खंगाले। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक हर ऐंगल से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो सकती है। कहा जल्द इसमें गिरफ्तारी भी हो सकती है।

परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले की हर ऐंगल से जांच की जा रही है। मामले का जल्द पटाक्षेप किया जाएगा।
-मोहन चंद्र पांडे, कोतवाल, अस्कोट।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version