एशियन स्कूल का 60 सदस्यीय एनसीसी दल प्रयागराज रवाना

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  द एशियन एकेडमी का 60 सदस्यीय एनसीसी दल शैक्षिक भ्रमण पर प्रयागराज रवाना हुआ। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. संध्या पाल ने बीते रोज हरी झण्डी दिखाकर दल को रवाना किया। उन्होंने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के जरिए बच्चों को प्रयागराज में महाकुंभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही वह सभी घाटों के दर्शन, गंगा स्नान, प्रयागराज-अयोध्या भ्रमण कर क्षेत्रों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। विद्यालय के संस्थापक डॉ. स्वामी वीरेन्द्रानंद ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमणों से बच्चों में विषय की गहरी समझ, प्रेरणा और रुचि बढ़‌ना, वास्तविक दुनिया से जोड़ना, विश्वदृष्टिकोण को विस्तृत करना, टीमवर्क और सहयोग की भावना और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। दल के नायक शिवोगी बम, शीतल धारियाल, हर्षिता, पुनेठा, दीपा बिष्ट, एनसीसी के एएनओ सागर प्रसाद शामिल हैं।

शेयर करें..