आशु कुमार बने उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष

अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन (यूएसएफ) के केंद्रीय अध्यक्ष देवेश सेन ने आशु कुमार आर्य को संगठन का अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरकार की आली तल्ला खोल्टा, अल्मोड़ा के निवासी आशु कुमार को उनकी संगठन के प्रति निष्ठा, मेहनत और समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर देवेश सेन ने कहा कि आशु कुमार की नियुक्ति संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए जिला अध्यक्ष संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ छात्र हितों की रक्षा और उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। यूएसएफ हमेशा से छात्र-युवा आंदोलन में अग्रणी रहा है और अपने संघर्षों के लिए पहचाना जाता है। संगठन ने संकल्प लिया है कि उत्तराखंड के शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी, केंद्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी, नगर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत, देवेश आर्य, भास्कर आर्य, धीरज सिंह ढैला, पवन कुमार, शुभांकर लोभियाल, अभय आर्य, सौरभ आर्य, प्रमोद कुमार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।