अशोक पार्किंग को पालिका ने कब्जे में लिया

नैनीताल(आरएनएस)। नैनीताल की अशोक पार्किंग को नगर पालिका ने कब्जे में ले लिया है। पालिका अब इसे ओपन टेंडर कर देने जा रही है। इसके अलावा लेक ब्रिज चुंगी, डीएसए पार्किंग समेत चार अन्य छोटी पार्किंग का भी ओपन टेंडर कराया जा रहा है। सोमवार से पालिका ने पार्किंग का संचालन करना खुद शुरू कर दिया। अब तक ठेकेदार महज 35 हजार रुपये महीना दे रहे थे। ईओ राहुल आनंद ने बताया, अशोक पार्किंग ठेके पर देने से पालिका को आर्थिक नुकसान के साथ नियमों का उल्लंघन भी हो रहा था। इसके अलावा 31 मार्च को लेक ब्रिज चुंगी, डीएसए पार्किंग समेत नगर की अन्य चार छोटी पार्किंगों का टेंडर समाप्त होने जा रहा हैं। इसे देखते हुए इस साल सभी पार्किंग ओपन टेंडर के जरिए करवाया जा रहा है। जिसमें अशोक पार्किंग का बेस प्राइज 25 लाख, डीएसए पार्किंग 1.40 करोड़, लेक ब्रिज चुंगी 2.15 करोड़ और अन्य चार छोटी पार्किंगों का 55 लाख रुपये रखा है। इन पार्किंगों के टेंडर होने से नगर पालिका को काफी लाभ होने की उम्मीद है।