अश्लील टिप्पणी के पर्चे छपवाकर उपभोक्ताओं के घरों में डाले
रुडकी। केबल ऑपरेटर के बारे में अश्लील टिप्पणी लिखकर पर्चे छपवाकर उपभोक्ताओं के घरों में डाल दिए। मामले की जानकारी केवल ऑपरेटर को लगी तो उसने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। जिस प्रिंटिंग प्रेस में इस तरह के पर्चे छपवाए गए हैं, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक केबल ऑपरेटर ने पुलिस को बताया कि परिचितों से मालूम हुआ कि उसके बारे में अश्लील टिप्पणी कर पर्चे छपवा कर उन्हें उपभोक्ताओं के घर में डाला गया है। आर्दश नगर निवासी कुछ उपभोक्ताओं और परिचितों ने भी उक्त पर्चे दिखाए। मामले की जानकारी मिलने पर अपने स्तर से भी पता लगाने का प्रयास किया लेकिन उपभोक्ताओं के घर में पर्चे किसने डाले इस बारे में कुछ पता नहीं लगा। आरोप लगाया कि आर्थिक नुकसान पहुंचाने और छवि खराब करने की साजिश रची गई है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।