अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों पर रोक लगाने पर रोष
कोटद्वार(आरएनएस)। बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने अशासकीय विद्यालयों में होने वाली नियुक्तियों पर सरकार द्वारा रोक लगाने पर रोष व्यक्त किया है। इस संबध में संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों से अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति के लिए अलग आयोग बनाने का वायदा किया था। आयोग के माध्यम से भाई भतीजेवाद के इतर पारदर्शी रूप से शिक्षकों की भर्ती की बात कही गई थी, जो आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। यह बेरोजगारों के साथ छलावा है। मांग की कि अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति के लिए अविलंब ही आयोग का गठन किया जाना चाहिए और नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की जानी चाहिए। बैठक में डा. अजय खंतवाल, भारत रावत, नवीन गौड़, मोहित ठाकुर, नीरज कुमार, स्वाति कंडवाल, ज्योति नेगी, शिवानी नेगी और बबीता भारद्वाज सहित अन्य प्रशिक्षित युवा मौजूद रहे।