09/05/2022
अशासकीय विद्यालयों के साथ भेदभाव कर रहे अधिकारी
देहरादून। अशासकीय विद्यालयों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायत की है। आरोप है कि अधिकारी अशासकीय विद्यालयों के साथ भेदभाव कर रहे है।
अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने संरक्षक चंद्रमोहन सिंह पयाल ने आरोप लगाया कि अशासकीय विद्यालयों के प्रति जनपदीय और मंडलीय एवं निदेशालय के सक्षम अधिकारी घोर भेदभाव कर रहे है। जनपद पौड़ी में हुई 86 अध्यापकों की नियुक्तियों में पूरा माहौल जनपदीय अधिकारी ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खराब किया गया। गुरु राम राय एजुकेशन मिशन दरबार साहिब देहरादून की ओर से संचालित अधीनस्थ 07 विद्यालयों की प्रशासन योजना में आशिक संशोधन का प्रकरण 2019 से मंडल व निदेशालय में लम्बित है। करीब 20 बिन्दुओं पर संगठन की ओर से शिकायत की गई है।