आशाओं की कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम की ट्रेनिंग शुरू

हल्द्वानी। कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम को शुरू करने की दिशा में सरकार ने पहला कदम उठा दिया है। गुरुवार को आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय में हुआ। एमओआईसी डॉ. हरीश पांडे ने बताया कि आशाएं व आंगनबाड़ी ही इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगी। अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर है। इसलिए सबसे पहले हेल्थ वर्कर, उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसके बाद बीपी, शुगर, हार्ट आदि बीमारियों से जूझ रहे ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है, उन्हें वैक्सीन के लिए चिह्नित किया जाना है। इसलिए आशाओं को अपने इलाके में इन बीमारियों से जूझ रहे लोगों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी उपस्थित रहीं।


शेयर करें