आज से तीन दिवसीय कार्यबहिष्कार पर जाएंगी आशा कार्यकत्रियां

[smartslider3 slider="2"]

चम्पावत।चम्पावत जिले की आशा कार्यकत्रियां शुक्रवार से तीन दिवसीय कार्यबहिष्कार पर जाएंगी। पहले दिन वह ब्लॉक मुख्यालयों में धरने पर बैठकर स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजेंगी। जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा ने बताया कि आशा वर्करों को कार्य करते हुए उन्हें 12 वर्ष से अधिक बीत गए हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर उदासीन बनी हुई है। उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार की तरह प्रदेश सरकार को भी दस हजार रुपये प्रतिमाह राज्य मद से आशाओं को देने, पूर्व की भांति वार्षिक प्रोत्साहन राशि देने, रिटायरमेंट के बाद पेंशन का प्रावधान करने तथा वर्तमान में रिटायर होने वाली आशाओं को न्यूनतम पांच लाख रुपये देने, सरकार की ओर से घोषित 2000 रुपये मासिक मानदेय खाते में डालने, विभिन्न मदों की बकाया राशि का तत्काल भुगतान करने की मांग की है। चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो आशा वर्कर आंदोलन और उग्र करेंगी। आशाओं के कार्यबहिष्कार पर जाने से टीकाकरण, प्रसव, गर्भवती देखरेख, ओआरएस वितरण सहित कोरोना सर्वे का कार्य प्रभावित होगा।


शेयर करें