29/09/2021
आशा वर्करों का सचिवालय कूच, मानदेय बढ़ोतरी कर रहे मांग

देहरादून। आशा वर्करों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गांधी पार्क से सचिवालय की ओर से कूच किया। इस दौरान उन्होंने मानदेय बढ़ाने को लेकर शासनादेश जारी करने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। सचिवालय से पहले पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर आशा वर्करों को रोक दिया। इसके बाद नाराज होकर आशा कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गईं। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिवा दुबे, सुनीता चौहान आदि ने बताया कि यदि सरकार ने जल्द जीओ जारी नहीं किया तो व्यापक आंदोलन करेंगे।