01/09/2021
उत्तराखंड की आशा कार्यकत्रियों के लिए खुशखबरी, दो हजार की प्रोत्साहन राशि पांच महीने तक मिलेगी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की समस्त आशा कार्यकत्रियों तथा आशा फैसिलिटेटर को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने 26 जुलाई, 2021 को जनपद देहरादून में इस सम्बंध में घोषणा की थी। अब राज्य की समस्त आशा कार्यकत्रियों तथा आशा फैसिलिटेटर को 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि 5 माह तक मिलेगी। वित्त विभाग से सहमति मिलने के बाद अब इस आशय का आदेश जारी हो गया है।