उत्तराखंड: 10 अगस्त तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड 19 संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आ गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामले भी काफी कम हो गए हैं। बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह  के लिए और बढ़ा दिया है। जिसके तहत प्रदेश में 10 अगस्त तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान उत्तराखंड सरकार ने कोई अतिरिक्त राहत नहीं दी है। ऐसे में जो नियम पिछले सप्ताह से लागू थे वही नियम इस सप्ताह भी लागू रहेंगे।

बता दें पिछले हफ्ते 3 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था। जिसे 10 अगस्त की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार पूर्व में जारी की एसओपी में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन्हीं व्यवस्थाओं को यथावत रखा जाएगा। इन सबके अतिरिक्त पर्यटक स्थलों पर जाने वाले सैलानियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ ही RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगने की रिपोर्ट अनिवार्य होगी।


Exit mobile version