एआरटीओ व एसडीएम ने की संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग, 8 वाहनों के चालान

ओवरलोडिंग की शिकायत को देखते हुए एआरटीओ मोहित कोठारी और उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी द्वारा रुद्रप्रयाग जिले में वाहनों की संयुक्त चेकिंग की गई। इस दौरान 109 वाहन को चेक किया गया, जिसमें 8 वाहनों के चालान किए जबकि 2 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए। साथ ही जिले के विभिन्न मार्गों पर लगातार प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है।ब्रांच सडक़ों पर ओवरलोडिंग व ओवर स्पीड की मिल रही शिकायतों पर ऐसी सडक़ों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बीते एक सप्ताह में 80 चालान किए गए जबकि 21 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी टैक्सी/मैक्सी वाहनों में प्लास्टिक शीट से पार्टीशन भी करवाया जा रहा है। सभी वाहन चालकों को स्वयं मास्क पहनने, बिना मास्क की सवारियों को वाहन में न बिठाने, वाहन को यात्रा से पूर्व व बाद में सेनेटाइज करने को लेकर भी निर्देश दिए गए।

शेयर करें..