05/08/2020
स्क्रीनिंग कराकर और मास्क पहनकर जिम पहुंचे
रुडकी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रुडक़ी के जिम खुल गए। संचालकों के अलावा जिम करने वाले लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई। संचालकों ने सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही जिम खोलने और बंद करने की बात कही है। कोरोना संक्रमण का असर हर तरह के व्यापार, सामाजिक कार्यक्रम, सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यों पर भी पड़ा है। धीरे-धीरे सरकार ने व्यापार को छूट देना शुरू कर दिया। अनलॉक-तीन में सरकार ने जिम और योग सेंटर को खोलने की अनुमति दी है। पांच अगस्त को आदेश के अनुसार रुडक़ी के जिम संचालकों ने जिम खोला। जिम की साफ-सफाई के अलावा शाम के वक्त लोग जिम करने पहुंचे। मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश मिला। सभी लोगों ने मास्क पहनकर जिम की। लंबे वक्त के बाद जिम खुलने पर संचालक और लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई।