अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथियों में संशोधन की उठाई मांग

विकासनगर। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन की मांग शिक्षकों की ओर से की जा रही है। शिक्षकों का कहना है कि परीक्षाएं दीपावली अवकाश से पहले संपन्न कराई जानी चाहिए। शिक्षकों ने कहा कि इस आशय का ज्ञापन शिक्षा महानिदेशक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को भेजा गया है। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, जिला उपाध्यक्ष गंभीर कश्यप, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष उमेश भारद्वाज, राजपाल यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के तहत छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा (बाल मैत्री मूल्यांकन) 20 से 29 अक्तूबर तक संपन्न कराई जानी हैं। जबकि, 23 अक्तूबर से दीपावली अवकाश है। दीपावली अवकाश के लिए पर्वतीय क्षेत्रों के बच्चे अपने घर चले जाते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पांच दिनों तक दीपावली पर्व मनाया जाता है। ऐसे में 27 अक्तूबर तक अवकाश होने के कारण 28 अक्तूबर की परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं के शामिल नहीं होने की आशंका बनी हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों में भी यही स्थिति पैदा हो जाएगी। लिहाजा, अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 15 से 22 अक्तूबर तक संपन्न कराई जानी चाहिए।


Exit mobile version