रेस्टोरेंट में हुए मामूली विवाद में फायर झोंका
देहरादून(आरएनएस)। पुरकुल क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में देररात मामूली विवाद में युवक ने फायर झोंक दिया। पुलिस के आने की सूचना पर आरोपी तमंचा छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गुरुवार रात कुछ युवक पुरकुल रोड स्थित एक रोस्टोरेंट में गए थे। आरोप है कि इस दौरान रेस्टोरेंट मालिक के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कार में बैठे एक युवक ने फायर झोंक दिया। गनीमत यह रही की इससे कोई घायल नहीं हुआ। आरोपियों ने रेस्टोरेंट मालिक, मैनेजर और स्टाफ के साथ मारपीट की। स्टाफ ने सूचना पुलिस को दी, लेकिन इससे पहले आरोपी तमंचा छोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि जाते वक्त उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक को जान से मारने की धमकी दी। भट्ट ने बताया कि मामले में गौरव कपूर निवासी ट्रांसपोर्टनगर मेरठ उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक तमंचा और दो जिंदा करतूस बरामद किए हैं।