अर्द्धनग्न अवस्था में जंगल में मिला शव

हरिद्वार(आरएनएस)। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के मोतीचूर में जंगल के एक अंदर व्यक्ति का अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन रोड दूधाधारी चौक के समीप जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। खड़खड़ी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।


Exit mobile version