अपहृत नाबालिग से दुष्कर्म
हल्द्वानी। बीते दिनों बहला फुसलाकर नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस पकड़कर बुधवार को रामनगर ले आई। इस दौरान पीडि़ता ने परिजनों के सामने आरोपी की करतूत उजागर की। आरोप है कि रामनगर से नाबालिग को ले जाने वाले आरोपी ने बिजनौर में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि बीते दिनों एक महिला ने अपनी नाबालिक पुत्री के लापता होने की पुलिस को जानकारी दी थी। उसने बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी होशराम पर अपहरण करने का शक जताया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। महिला के शक व अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस होशराम निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बढ़ापुर धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश तक पहुंची। वहां आरोपी को हिरासत में लिया तो पता चला कि उसने पीडि़ता को भी अपने घर पर रखा हुआ है। पुलिस दोनों को रामनगर लेकर आई। पीडि़ता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉस्को के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआई ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग के साथ शरीरिक संबंध भी बनाए हैं।