अपर निजी सचिव की कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 की कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अपर निजी सचिव परीक्षा 2024 के प्रथम चरण की परीक्षा के अंतर्गत हिंदी में अंग्रेजी टंकण परीक्षा में औपबंधिक रूप से सफल 1653 अभ्यर्थियों की कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की अधिकृत वेबसाइट परजारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा हरिद्वार जिले के एकल परीक्षा केंद्र उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ज्ञानोदय लैब परीक्षा भवन में आयोजित की जाएगी। बातया कि कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी से 13 फरवरी के मध्य किया जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version