ट्रक से चोरी बैटरी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। गांव बेहड़ेकी सैदाबाद निवासी टीटू सिंह ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ट्रक चालक है। बताया कि ट्रक को गांव के पास सड़क किनारे खड़ा कर वह खाना खाने के लिए घर गया था। कुछ देर बाद वह ट्रक के पास आया तो ट्रक की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया तथा ट्रक के अंदर से दोनों बैटरी गायब मिली। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। कुछ देर बाद मुखबिर से सूचना मिली कि गांव सुनहटी के पास दो लोग बैटरी ले जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। दोनों के पास से ट्रक से चोरी हुई दोनों बैटरियां बरामद कर ली गई। पुलिस पकड़े गए चोरों की पहचान विनोद व धर्मवीर निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर के रूप में कराई। बताया कि दोनों का चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी साहब सिंह, एसआई संजय नेगी, कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल थे।


Exit mobile version