अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष ने किया आईटीआई का स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण

अल्मोड़ा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने बताया कि अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग लीलावती राणा ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय एवं प्रयोगों के माध्यम से प्रस्तुति दी जाय साथ ही संस्थान में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाय।
इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र के गजेन्द्र डसीला ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में कुल 17 व्यवसायों के अन्तर्गत लगभग 500 प्रशिक्षणत् हैं। जिसमें 136 अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षणरत् हैं। भ्रमण के दौरान आयोग के सदस्य सुरेन्द्र राणा, शूरवीर डोभाल, समाज कल्याण विभाग से शेखर चन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!