अंतरिम बेल मिलने पर मिठाई बांटकर आप कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां, जताया आभार

हरिद्वार(आरएनएस)।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल मिलने पर शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में मिठाई बांटी। इस मौके पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर सत्य की जीत हुई। कहा कि पार्टी पहले से ही कह रही थी कि तथाकथित शराब घोटाला भाजपा की देन है। पिछले दो सालों में ईडी, सीबीआई एक पैसे का मनी ट्रेल साबित नहीं कर पाई। आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दरअसल लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए की गई थी। आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता के साथ खड़ा है। अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद आने वाले चार चरणों में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलेगी और दिल्ली, पंजाब की सभी सीटों पर पार्टी जीत हासिल करेगी।


Exit mobile version