चेंबर लगाने को लेकर हुई मारपीट, हंगामा
रुड़की(आरएनएस)। ढंढेरा के राजविहार कॉलोनी में नाली पर चेंबर लगाने को लेकर हुए विवाद में एक बिल्डर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दो लोगों की पिटाई कर दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। मंगलवार को कॉलोनी के लोग एकत्रित हुए और कोतवाली में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कॉलोनी के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा क्षेत्र के राजविहार कॉलोनी में एक व्यक्ति मकान बनाकर बेचता है। वहीं रास्ते में एक चेंबर खराब होने पर बिल्डर ने उसे उखड़वा दिया। इसकी जगह वह दूसरा चैंबर लगवाना चाह रहा था। लेकिन कुछ समय से इससे लोगों को परेशानी हो रही थी। सोमवार की शाम को प्रेम सिंह बाजार जा रहे थे। उनके साथ में कॉलोनी के ही विक्रम सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने चेंबर लगाने के लिए बिल्डर से जानकारी ली। आरोप है कि इतने में बिल्डर आग-बबूला हो गया और अपने साथियों को बुलाकर प्रेम सिंह और विक्रम सिंह पर हमला करवा दिया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर कॉलोनीवासी एकत्रित होकर कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान महिलाओं समेत कॉलोनी के तमाम लोगों ने जमकर हंगामा किया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने लोगों को इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ और सभी लोग घर को गए।