अंतरराज्जीय हथियार तस्करी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
रुद्रपुर। एसओजी, एडीटीएफ और कोतवाली पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान के तहत अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुये बताया कि एसओजी और एडीटीएफ को सूचना मिली कि मुरादाबाद-बिलासपुर से दो युवक हथियारों की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना मिलते ही रविवार देर रात एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एडीटीएफ प्रभारी कमाल हसन और कोतवाल विक्रम राठौर द्वारा रामपुर बार्डर पर संयुक्त चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान बाइक संख्या यूके-06बीसी-6944 पर सवार तीन युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सिंह कॉलोनी बिलासपुर रामपुर निवासी प्रदीप राजपूत, कटघर मुरादाबाद निवासी यश ठाकुर उर्फ जगुवार और लधौरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शारदा कॉलोनी बिलासपुर रवि राय को गिरफ्तार कर लिया।