03/08/2020
एक और बनाया कंटेनमेंट जोन
काशीपुर। संयुक्त मजिस्ट्रेट व स्वास्थ विभाग की संस्तुति पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने संस्कृति होम वैशाली कॉलोनी में चार लोगों के कोरोना संक्रमित आने पर 2 से 16 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इस दौरान इस क्षेत्र में रह रहे लोगों की बाहर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। बता दें कि अब क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढक़र 9 हो गई है।