गूगल की धमाकेदार घोषणा
गूगल ने घोषणा की है कि वह भारत में 10 अरब डॉलर यानी करीब 75 हजार 200 करोड़ रुपयों का निवेश करेगा। इसकी घोषणा कंपनी के सालाना गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान हुई, जो इस बार डिजिटल तरीके से हुआ। इसमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि वह भारत में आने वाले 5 से 7 सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। इस राशि का इस्तेमाल हिन्दी, तमिल और पंजाबी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में सूचनाओं को हर देशवासी तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाले नए प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज के विकास के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा
गूूगल ने सूक्ष्म और लद्यु व्यवसाय के लिए प्रसार भारती के साथ साझेदारी की है। इसके तहत दूरदर्शन पर एक एडुटेनमेंट सीरीज प्रसारित की जाएगी। ये सीरीज छोटे कारोबारियों के लिए होगी। इसके साथ ही गूगल ने सीबीएसई के साथ भी साझेदारी की है। इस कार्यक्रम के तहत साल के अंत तक 22 हजार स्कूलों के एक मिलियन अध्यापकों को मिश्रित शिक्षा प्रणाली के लिए सूक्ष्म बनाया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री ने भी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई के साथ बातचीत की। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पिचाई के साथ विशेष रूप से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने में प्रौद्योगिकी की शक्ति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे शिक्षा और डिजिटल भुगतान जैसे क्षेत्रों में गूगल के योगदान से काफी प्रभावित हुए हैं।