Jio, Airtel, Voda और BSNL के जोरदार प्लान, 1 साल तक नहीं करवाना होगा रिचार्ज

आप देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया या फिर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल किसी के भी ग्राहकों हों आपके लिए ये बहुत काम की खबर है। इस वक्त मोबाइल और बेस्ट प्लान से रिचार्ज करने का ऑप्शन बेहद जरूरी है, क्योंकि अब इंटरनेट डेटा जरूरत की चीज बन गया है। मगर हर महीने-तीन महीने में रिचार्ज करवाना जेब पर भारी पड़ता है। रिचार्ज जरूरी भी है और हर महीने इसके खर्चे से भी बचना है तो इसका एक बेस्ट तरीका हम आपके लिए लेकर आए हैं। जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल चारों ही कंपनियां बेहद मुनासिब दामों पर एक साल वाले प्लान पेश करती हैं, जिनमें पर्याप्त डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। आइये जानते हैं इन चारों कंपनियों के एक साल वाले बेस्ट प्लान्स की डिटेल।

रिलायंस जियो 1 साल की वैलिडिटी वाले तीन प्लान ऑफर कर रही है। इनमें पहला प्लान है 2121 रुपये का, जिसमें आपको रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। यानी इस प्लान में आपको कुल 504 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही आपको जियो से जियो पर अनलिमिडेट कॉलिंग बेनेफिट के साथ जियो से नॉन-जियो नेटवर्क पर 12,000 मुफ्त मिनट कॉलिंग के लिए मिलेंगे। जियो का एक और 336 दिन वाला प्लान है, जिसकी कीमत 1299 रुपये है। इस प्लान में आपको कुल 24 जीबी डाटा और 3600 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा जियो से जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और जियो से बाकी नेटवर्कों के लिए कुल 12000 मुफ्त कॉलिंग मिनट मिलते हैं।

जियो का तीसरा प्लान थोड़ा महंगा है। 360 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान का दाम 4999 रुपये है, जिसमें आपको 350 जीबी डेटा, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।

एयरटेल के पास हैं एक साल वाले 2 प्लान एयरटेल 365 दिन की वैलिडिटी वाले 2 प्लान पेश कर रही है। इनमें 1498 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 24 जीबी डेटा और 3600 एसएमएस मिलते हैं। एयरटेल अपने नेटवर्क से सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग देती है। एयरटेल का दूसरा सालाना प्लान है 2398 रुपये का, जिसमें आपको अनलमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं।

वोडाफोन आइडिया के शानदार 1 साल वाले प्लान वोडाफोन आइडिया के भी 1 साल वाले दो प्लान हैं। वोडाफोन के ये दोनों प्लान एयरटेल के दोनों प्लानों से काफी मिलते हैं। वोडाफोन के 1499 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 24 जीबी डाटा और टोटल 3600 फ्री एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया का दूसरा सालाना प्लान 2399 रुपये का है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा और रोजोना ही 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे।

बीएसएनएल का 1 साल वाला प्लान बीएसएनल अपने ग्राहकों को मैक्सिमम 999 प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी देती है। मगर इस प्लान के बेनेफिट आपको 2 हिस्सों में मिलते हैं। इस प्लान के तहत शुरुआती 181 दिन तक आपको रोज 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना ही 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। मगर दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों से कॉलिंग के लिए 60 पैसा प्रति मिनट चार्ज वसूला जाएगा। 181 दिन के बाद बचे हुए दिनों में आपको सिर्फ सिर्फ इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *