अंकिता को न्याय दिलाने हेतु हरबर्टपुर में चलाया हस्ताक्षर अभियान

विकासनगर। अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर हरबर्टपुर में कई सामाजिक, राजनैतिक संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोगों ने सरकार पर पूरे मामले को लेकर लीपापोती करने का आरोप लगाया। मंगलवार को प्रतिष्ठा सेवा समिति, उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, पछुवादून पूर्व सैनिक संगठन के कार्यकर्ता दोपहर बाद हरबर्टपुर चौक पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। कहा कि दोनों राजस्व उप निरीक्षकों के साथ ही अन्य लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस बात की भी जांच की जानी चाहिए कि रेगुलर पुलिस ने भी कार्रवाई करने में देरी क्यों की। कहा कि सरकार को पूरे प्रकरण हर बात स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने के साथ ही पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग भी रखी। हस्ताक्षर अभियान में शामिल लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से उत्तराखंड के बेटियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में भय पैदा हो गया है। कहा कि इस घटना के बाद लोग बेटियों को घर से बाहर भेजने से भी डरने लगे हैं। आरोप लगाया कि प्रदेश में बेटियों के साथ अपराध करने वालों को सरकार संरक्षण दे रही है। आरोप लगाया कि अपराधियों को सबूत मिटाने के लिए प्रशासन ने पूरा समय दिया। लोगों ने जल्द दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है। हस्ताक्षर अभियान में शुभम सकलानी, गिरीश डालाकोटी, भूपेंद्र सिंह डोगरा, आंचल शर्मा, प्रवीण शर्मा, शेखर सिंह, रमन ढींगरा, मुकेश दत्त, जोगिंदर सिंह, चंदन सिंह सजवाण, विभाग गोयल आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version