नई टिहरी। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा प्रतापनगर के ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामगढ़ ने प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में निकाला। अपराधियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की। विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मां-बेटियों के साथ इस प्रकार के कुकृत्य शर्मनाक व निंदनीय अपराध है। बीजेपी के नेता जिस प्रकार भ्रष्टाचार और अमर्यादा को बढ़ावा दे रहे हैं। यह आम जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत बुटोला, बुद्धि सिंह रावत, विजयपाल नेगी, प्रधान इंडर हरीश कुमार, विजेंद्र रावत, मंगल सिंह, जगत राणा, मनीष कुकरेती, राम चन्द्र महर, धर्म सिंह महर, गंभीर सिंह, देवेंद्र सिंह, सबल सिंह चौहान, चतर सिंह, देव सिंह, दरमियान सिंह चौहान, जगदीश राणा, राम सिंह मिश्रवाण, कुंवर सिंह नेगी सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Posted inटिहरी